• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सुरम्य पार्क

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य, मनोरंजक

सुरम्य वादियों में बना है सुरम्य पार्क –
नगर निगम ने भी शहरवासियों के मनोरंजन को लेकर कटायेघाट के पास सुरम्य पार्क का निर्माण कराया है। 30 वर्ष से अधिक पुराने सुरम्य पार्क में बच्चों के खेलने के लिए अलग-अलग झूले व अन्य साधन उपलब्ध हैं तो वोटिंग के साथ ही पार्क भ्रमण के लिए छुकछुक गाड़ी भी उपलब्ध है। हरी भरी वादियों के बीच बने पार्क में सालभर लोग पहुंचते हैं। यहां पर जिम और स्वीमिंग पूल की भी स्थापना नगर निगम ने की है। पार्क विशेष अवसरों पर लोग परिवार सहित पहुंचते हैं और पिकनिक मनाने के साथ ही पार्क में उपलब्ध साधनों से मनोरंजन भी करते हैं। कुछ ही दूरी पर कटनी नदी पर बना कटायेघाट एनीकट है। जहां पर वर्षों पुराने हनुमान मंदिर के साथ ही हरी भरी वादियों लोगों को आकर्षित करती हैं।

फोटो गैलरी

  • सुरम्य पार्क
  • सुरम्य पार्क
  • सुरम्य पार्क