कुंसरी की काली माता
श्रेणी धार्मिक
ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय से 23 किमी. दूर स्थित कुंसरी गांव में हिरण नदी के किनारे स्थापित काली माता का मंदिर वर्षों से लोगों की आस्था का केन्द्र है। लोगों का मानना है कि यह स्थान कोलकाता के काली मंदिर से जुड़ा हुआ है। यहां को लेकर मान्यता यह है कि गांव के बंशीलाल बागरी कभी कोलकाता काली मंदिर दर्शन करने गए थे लेकिन भीड़ के कारण वे अंदर नहीं जा पाए। तब उन्होंने कुंसरी की काली माता का ध्यान किया और अंदर से काली मंदिर के पुजारी ने व्यक्ति को भेजकर उन्हें अंदर बुलाया। कुंसरी में माता के दो स्थान हैं, एक हिरण नदी के किनारे और एक गांव के अंदर, जिनके दर्शनों का लोग दूर-दूर से आते हैं।