बंद करे

आधारशिला – कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल आरकाइव

09/11/2021 - 28/11/2021

कटनी स्टोन एवं मार्बल शिल्प “आधार शिला” शैलोत्सव

कटनी जिला मध्य प्रदेश का पहला स्टोन आर्ट फेस्टिवल – आधारशिला लॉन्च करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। हमारे पहले कटनी स्टोन फेस्ट में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत कटनी स्टोन मनाने में सहभागिता करें ।

 

मार्बल.

भारत के मूर्तिकारों के लिए सैंड स्टोन और मार्बल पर अपनी कृतियों को तराशने और प्रस्तुत करने का अवसर।

महोत्सव की रचनाओं को आधारशिला के समापन दिवस पर प्रदर्शनी-सह-नीलामी के लिए रखा जाएगा।

“कटनी स्टोन” मनाने में हमारे साथ शामिल हों।

मार्बल.

 

 

 

कटनी जिले में स्टोन एवं मार्बल शिल्पकारो को सुन्दर सुअवसर प्रदान करने हेतु कटनी में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध सेंड स्टोन एवं मार्बल से शिल्प कलाकृति निर्माण के लिए शिल्पकारो को विशिष्ठ अवसर प्रदान करने हेतु “आधार शिला” शैलोत्सव का आयोजन दिनाक 09 नवम्बर से  28 नवम्बर 2021 के मध्य किया जा रहा है इसमे शिल्पकारो द्वारा सेंड स्टोन एवं मार्बल पर शैल कलाकृति को निर्मित किया जायेगा |

 

मार्बल.

शिल्पकारो को निम्नानुसार सुविधायें प्रदान कि जावेगी –

    • शिल्पकार एवं उनके एक सहायक को “आधार शिला” हेतु आवागमन का किराया |
    • शैलोत्सव के दौरान उनके रहने एवं खाने का प्रबंध |
    • शिल्पकार को 40000/- एवं उनके सहायक को 20000/- प्रचलित दर पर मानदेय प्रदाय किया जावेगा |
    • शिल्पकार को कलाकृति तैयार करने हेतु स्टोन तराशने के औजार लाने है उनके आग्रह पर विशिष्ठ औजार उपलब्ध कराए जायेगे |
    • कार्य स्थल पर टेंट, लाईट, पानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था |
    • निर्धारित समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ कृति को पारितोषिक प्रदाय किया जावेगा |
    • “आधार शिला” शैलोत्सव के अंतिम दिन प्रदर्शनी एवं कलाकृतियों की नीलामी |
    • बनी हुई कलाकृतियों पर आयोजक का सर्वाधिकार सुरक्षित होगा |

 

जागृति पार्क, कटनी का नक्शा –

Map

 

कार्यक्रम कैलेंडर
दिनांक कार्यक्रम की जानकारी
09-11-2021 कटनी स्टोन फेस्टिवल का उद्घाटन
13-11-2021 वीरता पुरस्कार समारोह – पेंटिंग और भाषण इंटर स्कूल प्रतियोगिता और खाने के स्टाल
14-11-2021 बाल दिवस उत्सव – गायन और नृत्य इंटर स्कूल प्रतियोगिता, खाने के स्टाल एवं वीरता पुरस्कार और बाल दिवस प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरण।
20-11-2021 कटनी गॉट टेलेंट
21-11-2021 कटनी गॉट टैलेंट का फ़ाइनल एवं पुरस्कार वितरण ।
27-11-2021 लाइट म्यूजिक नाइट एवं चौपाटी ।
28-11-2021 चौपाटी एवं मैहर बैंड और मल्लिक ब्रदर्स के द्वारा क्लासिकल नाइट ।

 

पंजीयन लिंक –
कटनी गॉट टेलेंट पंजीयन हेतु यहाँ क्लिक करें
कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल में फुड स्टॉल पंजीयन हेतु यहाँ क्लिक करें

 

फोटो गैलरी –
09-11-2021 को उद्घाटन कार्यक्रम फ़ोटो गैलरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
13-11-2021 को पेंटिंग, भाषण इंटर स्कूल प्रतियोगिता और खाने के स्टाल फ़ोटो गैलरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
14-11-2021 को बाल दिवस उत्सव – गायन और नृत्य इंटर स्कूल प्रतियोगिता फ़ोटो गैलरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
20-11-2021 को कटनी गॉट टैलेंट फ़ोटो गैलरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
कारीगरों एवं स्टोन आर्ट के आकर्षक फोटोज फ़ोटो गैलरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
28-11-2021 को समापन कार्यक्रम फ़ोटो गैलरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

वीडियो गैलरी –
कटनी गॉट टैलेंट वीडियो गैलरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

जागृति पार्क पहुँचने हेतु गूगल मैप

 

संपर्क सूत्र
नाम पदनाम/कंपनी मोबाइल नंबर
श्री अजय कुमार श्रीवास्तव महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,कटनी 9425184110
श्री राजू खरे प्रो.खरे स्टोन, कटनी 9425160789

Katni Stone                                                   Katni Stone

 

 

आयोजक
जिला पुरात्तव पर्यटन एवं साँस्कृतिक परिषद्, कटनी
सह-आयोजक
कटनी स्टोन एंड मार्बल एसोसिएशन, कटनी
कटनी पर्यावरण संधारण समिति, जागृति पार्क,कटनी