चितरंजन शैल वन पार्क
श्रेणी ऐतिहासिक
आदि मानव के रहन, सहन, उनके हथियार, शिकार और जीवनशैली के 10 हजार वर्ष पुराने इतिहास को संजोये हुए है कटनी शहर। पाषाण युग की कलाकृति व अवशेषों से भरा पड़ा झिंझरी स्थित चितरंजन शैल वन इतिहास की अमिट छाप को संकलित किए हुए है। कलेक्ट्रेट से चंद कदमों की दूरी पर स्थित शैल वन में हजारों साल पुराने शैल चित्र हैं, जिनके माध्यम से हमारी पुरानी सभ्यता का ज्ञान होता है। हरी भरी वादियों के बीच चट्टानों में उकरी आकृतियां लोगों को आकर्षित करती हैं। यहां पर चट्टानों पर उभरी आदिमानवों की आकृति, आदिमानव के शिकार, रहने के स्थान, पैरों आदि के निशान, आदिमानव अवशेष संग्रहालय आदि देखने को मिलेगा।