तिगवां
श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक
तिगवां में है गुप्तकालीन मंदिर –
बहोरीबंद तहसील का तिगवां एक ऐतिहासिक जगह है। इस जगह पर पत्थर की शानदार नक्काशी देखने के लिए मिलती है। यहां पर कंकाली देवी का मंदिर भी है। कंकाली देवी का मंदिर छोटा व गुप्तकालीन मंदिर है और लगभग 5वीं शताब्दी में बना हुआ है। इसके सामने मंडप बना हुआ है और इसमें अलग-अलग कलाकृतियां देखने के लिए मिलती हैं। यहां पर विष्णु भगवान की प्रतिमाएं दीवार पर उकेरी गई हैं। तिगवां कंकाली देवी मंदिर बहोरीबंद तहसील से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और यह स्थल पुरातत्व विभाग के अधीन है।