बंद करे

शाहडार का जंगल

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

प्रकृति प्रेमी हैं तो आइए शाहडार का जंगल –

सतपुड़ा के घने जंगलों का जिक्र तो हमेशा से होता रहा है लेकिन कटनी जिले में घने और खूबसूरत जंगल की बात की जाए तो शाहडार के जंगल की चर्चा सबसे पहले आती है। यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो शाहडार के खूबसूरत वनों का आनंद उठा सकते हैं। कटनी के साथ ही उमरिया और जबलपुर जिले की सीमा को छूता शाहडार का जंगल प्रकृति की सुंदरता से भरपूर है। इतना ही नहीं शांत वातावरण के साथ यहां पर आपको वन्य प्राणी भी बड़ी संख्या में देखने को मिलेंगे। जिसमें बारहसिंघा, चीतल, मोर, तेंदुआ, नीलगाय आदि शामिल हैं। उमरिया जिले की सीमा से लगे होने के कारण शाहडार के जंगलों में बाघों का भी मूवमेंट रहता है।

फोटो गैलरी

  • शाहडार का जंगल
  • शाहडार का जंगल
  • शाहडार का जंगल