वसुधा फाल
श्रेणी मनोरंजक
प्राकृतिक छठा से भरपूर जिले का वसुधा फाल लोगों को विशेष रूप से आकर्षित करता है। रीठी तहसील के चारों ओर से घने जंगलों से घिरे वसुधा गांव में जंगल की वादियों के बीच सैकड़ों फीट की ऊंचाई से गिरता पानी और उसके बाद नीचे तालाबनुमा स्थान पर भरे पानी में नहाने का लुत्फ लोग उठाते हैं। वसुधा फाल की खूबसूरती को निहारने के लिए सालभर लोग यहां पर पहुंचते हैं। जंगल की वादियों का लुत्फ उठाने के साथ ही लोग यहां पर परिवार सहित पिकनिक का आनंद भी उठाते हैं।