• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

विरासिन माता

श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक

पाली में विराजी हैं 24 भुजी विरासिन माता –
ढीमरखेड़ा तहसील के पाली गांव में 24 भुजी विरासिन माता का मंदिर प्रसिद्ध है। बिरसिंहपुर पाली की प्रतिमा अष्टभुजी है और छत्तीसगढ़ के हरवाह में स्थापित विरासिन माता की प्रतिमा दो भुजी है। इस लिहाज से ढीमरखेड़ा पाली में विराजी प्रतिमा अपने आप में अद्भुत है। मंदिर का इतिहास लगभग एक हजार साल पुराना बताया जाता है। जिला मुख्यालय से 100 किमी. जंगल में स्थित मंदिर में माता के दर्शन करने कई जिलों से लोग आते हैं। इस स्थान को पर्यटन विभाग ने अपने संरक्षण में लिया है और भव्य मंदिर के आसपास खुदाई में पुराना कुआं व मंदिर के अवशेष भी निकले थे। यहां को लेकर यह भी मान्यता है कि पहले माता लोगों को पैसा प्रदान करती थीं लेकिन काम पूरा होने के बाद अतिरिक्त पैसे रखकर लोगों को वापस करना होता था।

फोटो गैलरी

  • विरासिनी माता
  • विरासिनी माता मंदिर
  • विरासिनी माता मंदिर