सांवले गणेश
श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक
पचमठा धाम के सांवले गणेश –
जिले के ऐतिहासिक नगर विजयराघवगढ़ के पचमठा धाम में विराजे सांवले गणेश की प्रतिमा अपने आप में अनूठी है। काले पत्थर पर बनी प्रतिमा के दर्शनों को लोग दूर-दूर से आते हैं। गणेशजी की यह अद्भुत प्रतिमा विजयराघवगढ़ रियासत में वर्ष 1826 में स्थापित कराई गई थी। विजयराघवगढ़ के महाराजा प्रयागदास ने वैदिक पद्धति से प्राण-प्रतिष्ठा कराई थी। गणेश मंदिर के अलावा तालाब के चारों ओर चार अन्य मंदिर भी स्थापित हैं। सांवले गणेश की प्रतिमा लोगों को जहां आकर्षित करती है तो मान्यता है कि भगवान गणेश यहां पर मनौती मांगने वालों की झोली भरते हैं।