• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

बड़ेरा चतुर्युग मंदिर

श्रेणी धार्मिक

चतुर्युग धाम बडे़रा कटनी शहर का एक धार्मिक स्थल है। यह कटनी से मैहर मार्ग पर बड़ेरा गांव में स्थित है। चतुर्युग धाम बडे़रा कटनी से करीब 15 किलोमीटर व राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 2 किलोमीटर दूर है। यहां पर आपको पांच मंजिलें देखने के लिए मिलती हैं, जो अलग-अलग युग को समर्पित है। यहां पर पहली मंजिल सतयुग को समार्पित है। दूसरी मंजिल त्रेता युग को, तीसरी मंजिल द्वापर युग को और चौथी मंजिल कलियुग को समार्पित है। सबसे ऊपरी मंजिल में मां दुर्गा मंदिर का मंदिर है।

फोटो गैलरी

  • बड़ेरा चतुर्युग मंदिर