बंद करे

स्लीमनाबाद

श्रेणी ऐतिहासिक

कर्नल स्लीमन ने बसाया था स्लीमनाबाद –
जिले का स्लीमनाबाद कस्बा अंग्रेज अधिकारी कर्नल हेनरी विलियम स्लीमन के नाम से बसा है। अंग्रेज अधिकारी को इस क्षेत्र का ठग गिरोह समाप्त करने के लिए भेजा गया था। वर्षों बाद आज भी कर्नल स्लीमन के वंशज इंग्लैंड से स्लीमनाबाद आते रहते हैं। स्लीमन की सातवीं पीढ़ी के परिजन कुछ वर्ष पूर्व स्लीमनाबाद आए थे। यहां पर वह पेड़ है, जिसपर ठगों को पकड़ने के बाद फांसी दी जाती थी तो स्लीमनाबाद थाना का पुराना भवन कर्नल स्लीमन की चौकी माना जाता है, जहां पर स्मारक के साथ ही स्लीमनाबाद की उत्पत्ति के संबंध में लेख भी दीवार पर अंकित किया गया है।

फोटो गैलरी

  • कर्नल स्लीमन
  • स्लीमनाबाद
  • स्लीमनाबाद की उत्पत्ति के संबंध में लेख