हरे माधव दरबार
श्रेणी धार्मिक
आस्था का केन्द्र हरे माधव दरबार-
शहर के माधवनगर में सतगुरू बाबा माधवशाह-बाबा नारायणशाह का गुरूद्वारा हरे माधव दरबार स्थापित है। गुरूद्वारे को लेकर देशभर में बसे समाज के लोगों की आस्था है। एक सिंधी समाज ही बल्कि हर समुदाय के लोगों की इस गुरूद्वारे से आस्था जुड़ी हुई है। लगभग 75 वर्ष पुराने गुरूद्वारे में सबसे पहले बाबा माधवशाह, उनके बाद बाबा नारायण शाह, बाबा गोविंद शाह व बाबा मनोहर शाह गद्दीनशी थे। वर्तमान में बाबा ईश्वरशाह गद्दीनशी हैं। पूरे देशभर से श्रद्धालु गुरूद्वारे में सालभर पहुंचते हैं। इसके अलावा हर साल आयोजित होने वाले वर्सी महोत्सव में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं।