• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जागृति पार्क

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य, मनोरंजक

60 एकड़ में फैला है माधवनगर का जागृति पार्क –
शहर के माधवनगर में कटनी पर्यावरण संधारण समिति द्वारा संचालित जागृति पार्क को ऑक्सीजन टैंक कहा जाता है। 60 एकड़ में फैले जागृति पार्क की आधारशिला शहर के चिकित्सक स्वर्गीय श्री संजय निगम ने रखी थी। वर्ष 2009 में पार्क की स्थापना हुई और वर्तमान में 60 एकड़ में हरियाली के साथ ही विभिन्न प्रकार के मनोरंजन और ज्ञान की सामग्री यहां पर उपलब्ध है। बच्चों के लिए आकर्षक झूले, गाड़ियों के साथ ही योग केन्द्र, सेल्फी पाइंट यहां पर खास आकर्षण हैं तो बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिए साइंस पार्क की भी यहां पर स्थापना है। आजादी पर्व पर पार्क के बीचों बीच 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी लगाया है।

फोटो गैलरी

  • जागृति पार्क